निज लिंगप्पा कि हस्ती क्या जो तुमसे
टकराए
आज तुम्हारा शासन पाकर हम सब धन्य हुए हैं
मानवता के सघन कुञ्ज में आज अनन्य हुए हैं
नेहरु कि सच्ची पुत्री हो रण चंडी बन जाओ
मुरार आदि को कर परास्त कर जगज्जयी
पद पाओ
पिता जवाहर से जिसके हों दादा मोती
जैसे
माता हो जिसकी कमला सी जग न झुके फिर कैसे ?
बैंकों के राष्ट्रीयकरण ने किया कमाल गज़ब है !
प्रमुदित कहती जनता सारी विश्व हो गया अमिय है
दश सूत्री कार्यक्रम लेकर आगे बढती जाओ
समाजवाद का स्वप्न सभी साकार त्वरित दिखलाओ
राष्ट्रसंघ का तेरा भाषन घर घर गूँज रहा है
पाक-अमेरिका चीन आदि का बैभव डोल रहा है
सभी तरह से देश हमारा आज महान हुआ है
नेतृत्व तुम्हारा देश आज देश सुख संपन्न किया है
पाक रवैये के विरुद्ध तूने जो कार्य किये हैं
राजनीति के नेत्री वर्ग सही करार किये हैं
प्रिवी पर्सो का उन्मूलन का स्वागत सब करते हैं
अटल विहारी भाई भी स्वागत इसका करते हैं
आशा है मतदान यज्ञ में विजय तुम्हारी होगी
विश्वास हमारा दृढ़ यह है सरकार तुम्हारी होगी
0 comments:
Post a Comment