रांची : दमस फॉल रांची का एक दृश्य
है भारत की गौरव पूर्ण
नगरी एक विशाला
रांची जिसमे मन रांची है
भारत की नरलीला
उन्नत मस्तक के हुए
है खडी सुरमा पहाड़ी पर
जिसकी शोभा निरख निरख
मन उड़ता है विमानों पर
इसका दक्षिण भाग परम
पावन मनहर दिखलाता है
ए जी ऑफिस हटिया का
कारखाना परम सुहाता है
पञ्च मंजिला रत्न मंडित
बिल्डिंग बड़ी निराली
प्रकृति जहाँ शोभा सरसाती
मधु-पराग बिखराती
मत्त कोकिला कु कु करती
नृत्य मोरनी करती
कांके नेतरहाट की हुन्डरु
मेडिकल कला प्रवीणा
शस्य श्यामला भू पर है
नीलाम्बर आसीना
हटिया धुर्वा गोड्डा की
चमक दमक मन हरती
अवनी और अम्बर के
सेंटर में सेंटर करती
ए जी के उस ऑफिस में हैं करते काम हज़ार
सत्यमेव और भारत माँ की लीला अपरम्पार
दोनों मित्र बड़े प्यारे हैं और हैं जिम्मेदार
मनसा वचसा करते हैं वे सेवा खुशबूदार
ए जी हैं के पी सिंह भी एक बड़े सेनानी
भारती जी के परम मित्र और बड़े निराले दानी
"पाठक" मिले मित्रों से तब हुए बड़े खुशहाल
ए जी के बिजी कार्यों से कलम हुयी बेहाल !!
सन :जून ,१९६४ इसवी
0 comments:
Post a Comment