शुभकामनायें.

आप सभी भगवान के भक्तों को पितृपक्ष की हार्दिक शुभकामनायें । पितृपक्ष में आपके पितरों का आशीर्वाद आप सभी के जीवन को हर प्रकार की खुशियों से भर दे ।।

Sunday, 26 June 2016

सरस्वती वंदना Saraswati Vandana

सरस्वती वंदना!!


जो कुंद-इंदु-तुषार-हार समान अम्बर आवृता
जो वाद्य वीणा से सुमंडित श्वेत कमलासन-युता !!
जो ब्रम्हा-विष्णु-शिवादिसुर से वन्दिता नित पूजिता
सो शारदा सब सिद्धिदा हों सकल मुद मंगलयुता !! १ !!

जो शुक्ल-ब्रह्म-विचार सार समान वाणी संयुता !
जो भय-विनाशिनी बुद्धिदा सर्वाज्ञता दूरी करिता !!
जो पाप हारिणी पुण्यदा सर्वत्र सबमें व्यपिता  !
सो हंस वाहिनी हंससा  हों बुद्धिदा सुख संयुता !! २ !!

राखो शरण में शारदे , मुझ बाल कि विनती सुनो
सिद्धासने ! कमलासने ! हम सुमति के साधक सुनो !!
संवर्धिनी बुद्धि पुनः नाशिनी कुबुद्धि कि सदा
पालिनी सुसेवक जननी हे अपनाती अज्ञों को सदा !! ३ !!


कल्याण करदो मातु तुम सक्षिष्टता अविलम्ब हो !
अघहर तमोहर असदहर हे अम्ब अब अवलंब दे !! ॐ !!

0 comments:

Post a Comment

मित्रों, आप सभी भगवान के भक्तों को धनतेरस एवं दिपावली की हार्दिक शुभकामनायें । दिपावली में माता महालक्ष्मी का आशीर्वाद आप सभी के जीवन को हर प्रकार की खुशियों से भर दे ।।