शुभकामनायें.

आप सभी भगवान के भक्तों को पितृपक्ष की हार्दिक शुभकामनायें । पितृपक्ष में आपके पितरों का आशीर्वाद आप सभी के जीवन को हर प्रकार की खुशियों से भर दे ।।

Saturday, 2 July 2016

तुम दर्द भरी बातों का कहना बंद करो ! by Ram Singhasan Pathak


तुम दर्द भरी बातों का कहना बंद करो !

सुनकर जलता है ह्रदय हाय
जलते हैं जीवन के सपने
जलती है जीवन की आशा
मिटते जाते दृढ़-पथ अपने !
मन मंदिर के आराध्य देव का ध्यान करो !
तुम दर्द भरी बातों का कहना बंद करो !!

यह जीवन नौका बीच जलधि से गुजर रही
है चतुर्दिशाये खड़ी किन्तु बस ताक रही !
तुम भी कुछ धीरज धरो तात, मत क्रंद करो
तुम दर्द भरी बातों का कहना बंद करो !!


0 comments:

Post a Comment

मित्रों, आप सभी भगवान के भक्तों को धनतेरस एवं दिपावली की हार्दिक शुभकामनायें । दिपावली में माता महालक्ष्मी का आशीर्वाद आप सभी के जीवन को हर प्रकार की खुशियों से भर दे ।।