शुभकामनायें.

आप सभी भगवान के भक्तों को पितृपक्ष की हार्दिक शुभकामनायें । पितृपक्ष में आपके पितरों का आशीर्वाद आप सभी के जीवन को हर प्रकार की खुशियों से भर दे ।।

Sunday, 26 June 2016

माँ सरस्वती से मेरी विशिष्ट कामना ।। Wish.


 माँ सरस्वती से मेरी विशिष्ट कामना ।।


सह वसंत गणतंत्र दिवस के !
मधुर-मिलन को पाकर     !!

धन्य  हो गए भारत वासी
सुखद स्वप्न को पाकर !!

मणि कांचन सहयोग न सब दिन !
सब कोई पाता है !!


निशि शशांक का मिलन महद
आनंद दान करता है !!

आये "मिल कर अभिनन्दन "
कर धन्य धन्य हो जाएँ !!

आयें सुख सौभाग्य मनाएं !
जीवन सफल बनायें !!

पूजन-वंदन अर्चन से !
नव शक्ति सदा सरसायें !!

स्वागत करें उभय उत्सव का !
मिलकर मोद मनायें!!
इति !!

0 comments:

Post a Comment

मित्रों, आप सभी भगवान के भक्तों को धनतेरस एवं दिपावली की हार्दिक शुभकामनायें । दिपावली में माता महालक्ष्मी का आशीर्वाद आप सभी के जीवन को हर प्रकार की खुशियों से भर दे ।।