शुभकामनायें.

आप सभी भगवान के भक्तों को पितृपक्ष की हार्दिक शुभकामनायें । पितृपक्ष में आपके पितरों का आशीर्वाद आप सभी के जीवन को हर प्रकार की खुशियों से भर दे ।।

Saturday, 2 July 2016

अनुशासन : Discipline by Ram Singhasan Pathak

अनुशासन : Discipline by Ram Singhasan Pathak

अनुशासन वह ज्योति की जिससे 
जगमग जग करता है 
उसका पातक उसका पोषक 
चमक-चमक रहता है 

अनुशासन वह वस्तू की 
जिसका साक्षी है प्रत्यक्ष दिवाकर 
रात रात भर चमक चमक कर 
ड्यूटी करता नित्य निशाकर 

इसलिए तो ब्यूटी बन कर 
जन-मन हर लेता है 
ग्रीष्म तप्त जगती तल में 
वह सुधा बाँट देता है ! 

यदि चाहते इस दुनिया में 
अपना नाम कमाना 
कौम देश और समाज में 
उज्जवल ज्योति जगाना ! 

तब तो हे प्रिय विश्वबन्धुओ 
अनुशासन को अपनाना !!

नियम पूर्वक सोना जागना 
पढना सब कुछ करना !!

अनुशासन से भारत भूमि में 
स्वर्ग उतर आएगा ! 
भारत भारती का पूर्ण रूप 
से भाग्य बदल जायेगा ! 

सर्वे भवन्तु सुखिनः !
सर्वे सन्तु निरामया ! 
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु ! 
स्वप्न पूर्ण हो जायेगा !!
इति !!


लेखक : श्री  राम सिंघासन पाठक

0 comments:

Post a Comment

मित्रों, आप सभी भगवान के भक्तों को धनतेरस एवं दिपावली की हार्दिक शुभकामनायें । दिपावली में माता महालक्ष्मी का आशीर्वाद आप सभी के जीवन को हर प्रकार की खुशियों से भर दे ।।